Saturday , March 15 2025 12:02 AM
Home / Off- Beat / LIVE शो दौरान एंकर को आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

LIVE शो दौरान एंकर को आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल


इंस्ताबुलः तुर्की में एक एंकर को न्यूज पढ़ते-पढ़ते एेसे हार्ट अटैक आ गया कि सब हैरान रह गए। यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एंकर हार्ट अटैक आने के बाद कुर्सी से नीचे गिर जाता है। सुक्रू ओयटन नाम के एक स्‍पोर्ट्स एंकर को एक लाइव प्रोग्राम के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के बाद वह नीचे गिरते ही बेहोश हो गए। ऐसे में, पहले तो पास ही बैठे शो में आए गेस्ट कुछ समझ नहीं पाए।
उन्‍हें पता ही नहीं चल रहा था कि आखिर हो क्‍या रहा है। लेकिन जैसे ही ओयटन कुर्सी से नीचे गिरे, गेस्‍ट समझ गए कि मामला कुछ गंभीर है। ओयटन के नीचे गिरते ही गेस्‍ट अपनी जगह से दौड़कर एंकर को संभालने पहुंच गए। एंकर को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत अभी ठीक है। डाक्‍टर्स ने बताया कि ओयटन को हार्ट अटैक आया था और उन्‍हें समय रहते हॉस्पिटल ले आया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।