
कई बार टीवी शो के दौरान कुछ ऐसा हादसा हो जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार एक टीवी एंकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। LIVE शो के दौरान उनका दांत टूटकर बाहर आ गया लेकिन उसने सब्र से काम लेते हुए हालात को संभाल लिया।
दरअसल यूक्रेन के एक चैनल में काम करने वाली एंकर मैरिका पैडलको हर दिन की तरह लाईव शो कर रही थी। तभी उन्हे एहसास हुआ कि उनका एक दांत टूट गया। ऐसे में उन्होंने समझदारी दिखाते हुए दांत को पकड़ लिया और बिना घबराए न्यूज पढ़ना जारी रखा। मैरिका ने खुद इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एंकर ने लिखा कि ईमानदारी से बताऊं तो मुझे लगा कि इस पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा, लेकिन हमने अपने दर्शकों की अटेंशन को अंडरएस्टिमेट किया। उनके दांतों के एक रिपेयर की जरूरत थी, क्योंकि एक दशक पहले उनकी बेटी ने गलती से मेटल की एक घड़ो को घुमाते हुए उनके मुंह पर मार दिया था। 20 साल के बीच में ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ है।
एंकर ने आगे लिखा कि जैसे ही मेरी दांत मुंह के बाहर आने लगा तो मैंने हाथ लगाकर उसे नीचे गिरने से बचा लिया। अचानक से दांत गिरा उस दौरान लाइव न्यूज रिपोर्ट चल रहा था। ऐसे में मुझे शांत रहकर और बिना ओवर रिएक्ट करते हुए न्यूज पढ़ना था। फिर मैंने जैसे तैसे पूरे माहौल में खुद को संभाला और न्यूज पढ़ने लगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website