लंदन: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नीचे लुढ़का कर टैस्ट क्रिकेट में दोबारा नंबर-1 बने इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस उपलब्धि का श्रेय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को दिया है।
एंडरसन हाल ही में आई.सी.सी. टैस्ट रैंकिग में फिर से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2 टैस्ट में कुल 8 विकेट लेने वाले एंडरसन ने अपनी रिवर्स स्विंग से टैस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। 32 वर्षीय एंडरसन ने रिवर्स स्विंग की कला सीखने का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने यह कला जहीर को देखकर सीखी है।