Thursday , December 12 2024 10:20 AM
Home / Sports / एंडी मरे ने जीता विबंलडन का खिताब

एंडी मरे ने जीता विबंलडन का खिताब

Andy mare
लंदन: दुनिया के नंबर दो और ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने रविवार को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर दूसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। दो घंटे और 48 मिनट तक चले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने छठी सीड राओनिक की चुनौती को लगातार सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से ध्वस्त कर खिताब अपने नाम किया।

मारक सर्विस करने के लिए मशहूर कनाडा के तूफानी खिलाड़ी राओनिक अपने नाम इतिहास दर्ज करने से सिर्फ एक कदम दूर रह गऐ। मरे के सामने कनाडाई खिलाड़ी जीत के लिए जोर लगाते रहे लेकिन ब्रिटिश खिलाड़ी ने अपने अनुभव और कौशल से दूसरी बार जीत का सेहरा अपने सिर सजा लिया। इससे पहले उन्होंने 2013 में यहां चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। 29 वर्षीय मरे ने पहला सेट 6-4 से जीता। इसके बाद उन्हें अगले दोनों सेट जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। राओनिक ने मरे को कड़ी चुनौती दी और मरे ने अगले दोनों सेट टाइब्रेक में जीते। उन्होंने दूसरा सेट टाईब्रेक में 7-3 से और तीसरा सेट भी टाईब्रेक में 7-2 से जीता।