Saturday , January 31 2026 9:08 AM
Home / Entertainment / एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट को कोर्ट में घेरा, मांगे वकीलों पर खर्च के 33,000 डॉलर, तलाक को बताया ‘कठ‍िन’ फैसला

एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट को कोर्ट में घेरा, मांगे वकीलों पर खर्च के 33,000 डॉलर, तलाक को बताया ‘कठ‍िन’ फैसला


एंजेलिना जोली ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में हाल ही में दायर एक घोषणापत्र में ब्रैड पिट से तलाक को भावनात्‍मक रूप से सबसे कठ‍िन बताया है। यही नहीं, उन्‍होंने पूर्व पति से वकीलों पर खर्च के 33 हजार डॉलर चुकाने की मांग की है।
कभी हॉलीवुड के पावर कपल रहे ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का रिश्‍ता अब विवादों, अदालत की कार्यवाही और संपत्त‍ि को लेकर खींचतान के कारण चर्चा में रहती है। दोनों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। एंजेलिना ने अब ब्रैड पिट से अपने तलाक को ‘भावनात्मक रूप से कठिन’ बताया है। अपने अलगाव के बाद के दौर और फ्रांस में शैटो मिरावल एस्टेट को लेकर उपजे विवाद के बारे में उन्‍होंने नई जानकारियां दी हैं। एंजेलिना की ओर से यह खुलासे लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में हाल ही में दायर एक घोषणापत्र में की गईं।
एक्‍ट्रेस की ओर से दाख‍िल यह घोषणापत्र पूर्व पति ब्रैड पिट के साथ संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर जारी कानूनी लड़ाई का एक हिस्सा है। ‘पेज सिक्स’ की र‍िपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना जोली ने यह बयान ब्रैड पिट की उस मांग के जवाब में दिया, जिसमें एक्‍टर ने मिरावल विवाद से संबंधित निजी बातचीत कोर्ट में सौंपने को कहा था। एक्‍ट्रेस ने इसके साथ ही बैड पिट से 33,000 डॉलर (29.27 लाख रुपये) की लीगल फीस देने की भी मांग की है।