Monday , October 7 2024 2:38 PM
Home / Sports / अनिल कुंबले ने सोशल साइड पर शेयर की तस्वीर और बताई खास बात

अनिल कुंबले ने सोशल साइड पर शेयर की तस्वीर और बताई खास बात

kumble1-ll
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को गुरूवार शाम टीम इंडिया का नया कोच चुना गया। इस बात की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की। कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इन्होंने कई बड़े रिकार्डस अपने नाम किए और दुनियाभर में नाम कमाया।

हाल ही में कुंबले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा किया है,इस तस्वीर में कुंबले एक शील्ड और बल्ले के साथ बैठे दिख रहे हैं। जिसमें उन्होंने लिखा कि इस तस्वीर ने उन्हें आगे बढ़ने मनोबल दिया और कहा कि यह तस्वीर उनके दिल के करीब है। उन्होंने यह बल्ला शिवचरण लाल ट्रॉफी के दौरान जीता था। इस तस्वीर को कुंबले ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है और इस तस्वीर को देखने के बाद कर्नाटक के तरफ से खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर राजेश कामथ ने भी लिखा कि वह कुंबले से यह बल्ला उधार लेकर प्रैक्टिस करते थे। बता दें कि अनिल कुंबले का क्रिकेटिंग करियर 9 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैंचेस्टर मैदान पर शुरू हुआ। जिसमें इन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे।