Wednesday , January 28 2026 10:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अंकिता लोखंडे को मिला करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का ऑफर? यहां जानिए क्या है सच

अंकिता लोखंडे को मिला करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का ऑफर? यहां जानिए क्या है सच


टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस सीजन 17’ की कंटेस्टेंट रहीं अंकिता लोखंडे अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी पर्सनल लाइफ तो कई बार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के कारण। इस बार उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अंकिता को करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके पीछे क्या वजह है, आइए जानते हैं।
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अंदरूनी सूत्र ने बताया कि Ankita Lokhande को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का ऑफर मिला। SOTY3 फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज होगी। हालांकि, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के अवसर को ठुकरा दिया। इसका कारण सिर्फ उन्हें ही पता है।
अंकिता ने ठुकरा दिया ऑफर – सूत्र ने कहा, ‘हां, अंकिता को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के लिए संपर्क किया गया था। मैं उनके किरदार के बारे में नहीं जानता, जो उन्हें ऑफर हुआ, लेकिन उनसे ये जरूर पूछा गया कि क्या वो SOTY3 फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया। इसके पीछे के कारण कोई नहीं जानता।