Thursday , June 1 2023 5:50 PM
Home / Sports / डू प्लेसिस के विस्फोटक शतक से कंगारुओं की लगातार दूसरी हार

डू प्लेसिस के विस्फोटक शतक से कंगारुओं की लगातार दूसरी हार

17
जोहानसबर्ग: कप्तान फाफ डू प्लेसिस (111), जे पी डुमिनी (82) और रिली रोसो (75) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में रविवार को 142 रन से पराजित कर पांच मैंचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 361 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 219 रन पर लुढ़क गई।

मैन ऑफ द मैच डू प्लेसिस ने 93 गेंदों पर विस्फोटक 111 रन में 13 चौके लगाए। डुमिनी ने 58 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 82 रन ठोके जबकि रोसो ने 81 गेंदों पर 75 रन में दस चौके लगाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन हेसिं्टग्स ने 57 रन पर तीन विकेट लिए। आस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर डेविड वार्नर (50) और ट्रेविस हैड (51) ही कुछ संघर्ष कर पाए। आस्ट्रेलियाई टीम अपनी तीन विकेट 55 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। वायने पार्नेल ने 40 रन पर तीन विकेट लिए।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This