
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चौंकाने वाले रहे। 4 जून को सभी 543 सीटों पर गिनती हुई। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, हालांकि इस बार भी कमल खिला है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या की काफी हो रही है, जहां पर 500 साल बाद राम मंदिर बना, एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, पूरे शहर को चमकाया गया, वहां की जनता ने बीजेपी की जगह समाजवादी पार्टी को ज्यादा वोट देकर जिता दिया। इस चर्चा के बीच अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जिसे लोग बीजेपी की हार से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस पोस्ट में उनकी नाराजगी साफ झलक रही है।
Anupam Kher ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए। जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं। बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं। पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता।। इसीलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है। जय हो।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सच्चाई…।’
Home / Entertainment / Bollywood / अयोध्या में BJP की हार से ‘चिढ़े’ अनुपम खेर? कहा- बहुत ईमानदार भी नहीं होना चाहिए, उसे ही कष्ट भोगना पड़ता है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website