बता दें कि ये दोनों एक्टैसेस ने किंग खान के साथ ही बड़े परदे पर डेब्यू कर चुकी है।दीपिका की ‘ओम शांति’ और, अनुष्का की ‘रब ने बना दी जोडी’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल हुई थी।
एक बार फिर इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म के लिए लीड हीरोइन के लिए दीपिका को छोड़ अनुष्का को फाइनल किया है।