Wednesday , December 4 2024 9:45 PM
Home / Entertainment / Bollywood / इस बार अनुष्का ने मारी दीपिका से बाजी

इस बार अनुष्का ने मारी दीपिका से बाजी

 

dipika+anusghka1मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा जल्द ही किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ काम करती नजर अाएंगी। डॉयरैक्टर इम्तियाज अली ने अपनी अाने वाली फिल्म के लिए अनुष्का का नाम फाईनल कर दिया हैं।

बता दें कि ये दोनों एक्टैसेस ने किंग खान के साथ ही बड़े परदे पर डेब्यू कर चुकी है।दीपिका की ‘ओम शांति’ और, अनुष्का की ‘रब ने बना दी जोडी’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल हुई थी।

एक बार फिर इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म के लिए लीड हीरोइन के लिए दीपिका को छोड़ अनुष्का को फाइनल किया है।