Sunday , March 16 2025 12:37 PM
Home / Business & Tech / 13 साल में पहली बार एप्पल का मुनाफा घटा , आईफोन संघर्षरत

13 साल में पहली बार एप्पल का मुनाफा घटा , आईफोन संघर्षरत

images (4)आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक एप्पल के मुनाफे में पिछले 13 वर्षों में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी है. इसका कारण आईफोन की बिक्री में 16 प्रतिशत की कमी आना है. बाजार के आंकड़ों पर गौर करने से यह पता चलता है कि आईफोन की बिक्री में पहली बार कमी आयी है. पहली तिमाही में एप्पल के आईफोन की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. आज की स्थिति में कंपनी का राजस्व 13 प्रतिशत घटा है और अभी यह 5060 करोड़ डॉलर है.

आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल इसी तिमाही में एप्पल ने 58 अरब डॉलर की बिक्री की थी, जो इस साल घटकर 50 अरब डॉलर रह गयी है. गौर करने वाली बात है कि एप्पल की ब्रिक्री में 2003 के बाद से पहली बार गिरावट दर्ज की गयी है.

कंपनी ने इस तिमाही में पांच करोड़ 12 लाख आईफोन बेचे, जबकि 2015 में इसी अवधि में कंपनी ने छह करोड़ 12 लाख आईफोन बेचे थे. हालांकि कंपनी के सीईओ टिम कुक का कहना है कि विश्व की बड़ी अर्थव्यस्थाओं के संकट में होने के बाद भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *