
अर्चना पूरन सिंह ने बेटे आर्यमन के व्लॉग में पिता पूरन चौधरी के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। अर्चना ने बताया कि पिता ने संजय गांधी का केस लड़ा था। एक वाकया वो बताया, जब कुछ लोग बोरी भरकर नोट लिए रिश्वत देने उनके घर पहुंच गए थे।
अर्चना पूरन सिंह के करियर की जर्नी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, पर बहुत ही कम लोग उनके बचपन वाली जिंदगी और पैरेंट्स से वाकिफ होंगे। हाल ही अर्चना ने बड़े बेटे आर्यमन के व्लॉग में पिता के बारे में बात की, और बताया कि बचपन कैसा बीता। अर्चना ने यह भी बताया कि उनके पिता ने संजय गांधी का केस लड़ा था। वह एक जाने-माने क्रिमिनल लॉयर थे।
अर्चना पूरन सिंह ने देहरादून में रहने के दौरान अपने बचपन के कई किस्से सुनाए। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता चौधरी पूरन सिंह को अकसर ही रिश्वत मिलती थी। एक बार तो उनके घर कोई बोरा भरकर पैसे लेकर आ गया था। यह सुनकर आर्यमन हैरान रह गए।
अर्चना पूरन सिंह ने बताया, ‘हम बढ़िया-बढ़िया खाना खाते थे। हम बंगले में रहते थे। उनके पास इम्पाला और सारी फैंसी कारें थीं। पापा यानी तुम्हारे नाना संजय गांधी के भी वकील रह चुके थे। वह एक क्रिमिनल लॉयर थे। तुम मानोगे नहीं कि क्रिमिनल लॉयर होने के बावजूद वह इतने मासूम और दयालु थे, इतने ह्यमरस…मुझमें जो ह्यूमर है, वो उन्हीं से आया है। वह बहुत महान इंसान थे। जब वह गुजरे तो पूरा देहरादून आया था उनके अंतिम संस्कार में।’
Home / Entertainment / Bollywood / अर्चना पूरन सिंह के पिता ने कोर्ट में लड़ा था संजय गांधी का केस, नोटों से भरी बोरी लिए घूस देने पहुंच गए थे लोग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website