
ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना ने 2017 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म में प्रतिस्पर्धा के लिए ‘द डिस्टिंगिग्विश्ड सिटिजन’ का चुनाव किया है। यह इस श्रेणी में अर्जेटीना की ऑफीशियल एंट्री होगी। यह एक पुरस्कार विजेता लेखक के बारे में एक कॉमेडी फिल्म है। इसका सहनिर्देशन गैस्टन डुप्राट और मारियानो कॉन ने किया है।
अर्जेटीना के अकादमी ऑफ सिनेमैटोग्राफी आर्ट्स एंड साइसेंज के मुताबिक, इसे 100 फिल्मों में से चुना गया है। इसके लिए एक अक्टूबर, 2015 से 30 सितंबर, 2016 तक फिल्में देखी गईं।
आपको बता दें कि यह फिल्म साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता डेनियल मंटोवनी के बारे में है। फिल्म में इस भूमिका को ऑस्कर मार्टिनेज ने निभाया है, जिन्हें सितंबर में 73वें वेनिस फिल्म फेस्टीवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website