Wednesday , October 15 2025 12:03 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अरशद वारसी ने BIGG BOSS 11 को बताया ‘डाउन मार्किट’, बोले-TRP के लिए परोस रहे गंदी चीजें

अरशद वारसी ने BIGG BOSS 11 को बताया ‘डाउन मार्किट’, बोले-TRP के लिए परोस रहे गंदी चीजें


मुंबईः बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी बिग बॉस सीजन-11 को डाउन मार्केट शो मानते हैं। सलमान खान बिग बॉस का 11वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो में हंगामा फिर से शुरु हो गया है। कई सारे लोग घर से बाहर भी हो चुके हैं या होने वाले हैं। इसी बीच बिग बॉस के पहले सीजन में होस्ट रहे अरशद वारसी का कहना है कि बिग बॉस के डाउन मार्केट शो है।

अरशद ने कहा है कि उन्होंने इस सीजन को नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि इस बार के कंटेस्टेंट काफी भड़कीले हैं। चैनल के लोग शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए बेमतलब का ड्रामा दिखा रहे हैं। इस टीआरपी के चक्कर में नैतिकता खो रहे हैं। दर्शकों को ऐसा कॉन्टेन्ट पसंद आता है और चैनल उन्हें वही दिखा रहा है।

बता दें अरशद इस शो का पहला सीजन साल 2006 में होस्ट कर चुके हैं। अब उन्हें बिग बॉस को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, जो वह देखना पसंद नहीं करते।