रणबीर कपूर इस वक्त नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। जहां कुछ लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में जमेंगे या नहीं, वहीं अरुण गोविल का कुछ और ही कहना है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने राम के किरदार में रणबीर कपूर को हरी झंडी दे दी है।
अरुण गोविल बोले- पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता – ‘बॉलीवुड स्पाई’ से बातचीत में जब अरुण गोविल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि रणबीर कपूर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभा पाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘वो हो सकता है या नहीं हो सकता है, वो तो समय बताएगा। पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता किसी के बारे में। लेकिन जहां तक रणबीर की बात है तो वह एक अच्छे एक्टर हैं। वह एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर में अरुण गोविल को दिखे ‘राम’, बोले- वो बहुत संस्कारी बच्चे हैं, मैंने उन्हें देखा है