Wednesday , October 15 2025 12:30 AM
Home / Entertainment / जैसे ही निक जोनस ने गाया ‘मान मेरी जान…’ वैसे ही ‘जीजू जीजू’ चिल्लाने लगी पब्लिक, मुंबई में हुआ दमदार कॉन्सर्ट

जैसे ही निक जोनस ने गाया ‘मान मेरी जान…’ वैसे ही ‘जीजू जीजू’ चिल्लाने लगी पब्लिक, मुंबई में हुआ दमदार कॉन्सर्ट


‘द जोनस ब्रदर्स’ ने मुंबई में लोलापालूजा म्यूजिक फेस्टिवल के पहले दिन अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली। निक जोनस, जो जोनस, केविन जोनस ने ऑडियंस के सामने अपने हिट गाने गाए। प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने अपने फैंस को एक सरप्राइज भी दिया। उन्होंने ‘मान मेरी जान…’ गाया तो पब्लिक झूम उठी और ‘जीजू जीजू’ कहकर चिल्लाने लगे।
निक जोनस, केविन जोनस और जो जो जोनस ने Lollapalooza India music festival के पहले दिन शनिवार को मुंबई में परफॉर्मेंस दी। ये इंडिया में उनका पहला कॉन्सर्ट था और इंडिया में उनका डेब्यू भी।
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ कैलिफोर्निया से पोस्ट की तस्वीरें, दादू संग मालती की क्यूटनेस ने जीता दिल
प्रियंका के हसबैंड निक जोनस भाइयों संग पहुंचे मुंबई, लोग बोले- ‘बिग बॉस’ फिनाले में मन्नारा के लिए आए क्या?
निक जोनस का वीडियो हुआ वायरल –
Nick Jonas ने अपने भाइयों के साथ हिट गाने गाए। इसके बाद उन्होंने ‘तू मान मेरी जान…’ भी गाया, जिस पर जनता झूमने लगी। सब इतना खुश हो गए कि उन्हें प्यार से ‘जीजू जीजू’ कहकर बुलाने लगे। निक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।