
टीवी और फिल्म के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में हाल ही में दूसरी शादी रचाई, जिसके बारे में जानकर हर किसी को हैरान है। इस शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं और इसी के साथ तूफान की तरह ये खबर फैन्स में फैल गई। एक तरफ आशीष विद्यार्थी की लाइफ में जिंदगी एक नई शुरुआत की प्लानिंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी में आए इस उतार-चढ़ाव को लेकर जूझती दिख रही हैं। आशीष की पहली वाइफ राजोशी ने इंस्ट्राग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जिससे साफ पता लग रहा है कि वो इन खबरों से टूट गई हैं और अब खुद को जोड़ने और संभालने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता की फैशन बिजनेस से जुड़ीं रूपाली बरुआ से शादी रचाई। गुरुवार को कोलकाता क्लब में हुई इस प्राइवेट शादी की कई तस्वीरें अचानक शाम से इंटरनेट पर वायरल हुईं जिसे देखकर लोग शॉक्ड भी हुए। इससे पहले नैशनल अवॉर्ड विनर आशीष विद्यार्थी ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी रचाई थी। ऐसा लग रहा है कि पीलू विद्यार्थी यानी राजोशी बरुआ इस वक्त काफी उथल-पुथल से गुजर रही हैं।
राजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि वो इस वक्त एक ऐसे बुरे फेज से गुजर रही हैं जिसे लेकर वो काफी परेशान हैं।
कहा- सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा – 17 घंटे के अंदर राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए। इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए लिखा है जिसके बारे में उन्होंने पहले सोचा था कि वह उनके लिए सही है। राजोशी ने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’
अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले- राजोशी ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचने की वजहों को खत्म करके अपनी जिंदगी में शांति पाने की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो।हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’
राजोशी ने लिखा- जिंदगी के पजल में उलझे नहीं – वहीं राजोशी ने इंस्टाग्राम वॉल पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें वह मुस्कुराती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा है, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।’
आशीष को पहली वाइफ से एक 23 साल का बेटा – हालांकि, राजोशी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लोग पूछ रहे कि क्या उनका तलाक हो गया है? वहीं आशीष और राजोशी का एक 23 साल का एक बेटा अर्थ विद्यार्थी भी है। आशीष की दूसरी वाइफ गुवाहाटी की रहने वाली हैं और एक बिजनसवुमन हैं। कोलकाता में वह एक अपस्केल फैशन स्टोर चलाती हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / पति की दूसरी शादी के बाद Ashish Vidyarthi की पहली वाइफ का पोस्ट वायरल, जैसे टूट कर बिखर गया है एक पल में सब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website