Wednesday , April 23 2025 1:32 AM
Home / Sports / अश्विन, धवन और भुवनेश्वर ने ‘मियामी हीट्स’ का दौरा किया

अश्विन, धवन और भुवनेश्वर ने ‘मियामी हीट्स’ का दौरा किया

19
फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने आज यहां अमेरिकी बास्केटबाल टीम ‘मियामी हीट्स’ के घरेलू मैदान का दौरा किया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन छुट्टी का था। भारतीय तिकड़ी ने मियामी हीट्स के नए खिलाडिय़ों टेलर जानसन और ब्रियांटे वेबर की मेजबानी में टीम के घरेलू मैदान – द अमेरिकन एयरलाइन्स एरीना – का दौरा किया।

इन भारतीय क्रिकेटरों को बास्केटबाल खिलाडिय़ों ने अपने लॉकर रूम और जिम दिखाया जिसके बाद पांचों ने बास्केटबाल भी खेली। शिखर और भुवनेश्वर मेजबानों के साथ बात कर रहे थे जबकि अश्विन अपने स्कूली दिनों को याद करने लगे जिसमें वे बास्केटबाल खेलते थे। अश्विन ने कहा, ‘‘मैं अपने स्कूली दिनों में थोड़ी बास्केटबाल खेलता था इसलिये जब मैंने इतने सालों बाद दोबारा इसमें हाथ आजमाए तो मैं काफी रोमांचित हो गया। मैं वेबर और जानसन का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने समय निकालकर अपना घरेलू मैदान हमें दिखाया। ’’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘इन खिलाडिय़ों को देखना और उनके खेल के बारे में जानना शानदार था। मैं यहां की सुविधाओं को देखकर प्रभावित हूं। यहां जितनी तकनीक इस्तेमाल की जाती है, उसे देखना मेरे लिये सीखने वाला अनुभव था। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *