
पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सीमा के पास एंटी-टैंक ड्रोन अभ्यास किया है। यह अभ्यास काफी बड़े स्तर पर किया गया और इसे देखने के लिए खुद पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (सीडीएफ) असीम मुनीर पहुंचे। भारत की सीमा के पास खेतों में इस अभ्यास को किया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को असीम मुनीर ने भारत की सीमा से सटे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों- गुजरांवाला और सियालकोट की छावनियों में पहुंचकर सेना की तैयारियों का जायजा लिया था।
असीम मुनीर के एंटी टैंक एक्सरसाइज को देखते हुए वीडियो सामने आया है। इससे पता चलता है कि मुनीर ने अपने शीर्ष सैन्य अफसरों के साथ गंभीरता से इस तैयारी को देखा है। एंटी-टैंक ड्रोन अभ्यास के तहत ड्रोन से टैंक जैसे बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने की एक्सरसाइज की जाती है। मुनीर के लगातार भारतीय सीमा के आसपास डेरा डालने और युद्ध की तैयारियों का जायजा लेने से सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी कोई साजिश तो नहीं रच रही है।
Home / News / असीम मुनीर ने भारतीय सीमा के पास डाला डेरा, छावनियों के दौरे के बाद एंटी-टैंक ड्रोन एक्सरसाइज, रची जा रही नापाक साजिश!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website