
पाकिस्तान में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) का नोटिफिकेशन जारी होते ही आर्मी चीफ असीम मुनीर ऐक्शन में आ गए हैं। नवाज शरीफ और जरदारी के साथ लंबे मोलभाव के बाद आखिरकार असीम मुनीर को सीडीएफ बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। असीम मुनीर ने राष्ट्रपति भवन में इस घोषणा के बीच पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘सब ठीक है। यह सब आपके सामने है। चीजें अब सुधार की ओर बढ़ रही हैं और पाकिस्तान अब से नई ऊंचाई को छूने जा रहा है।’ पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ ‘शानदार’ प्रदर्शन को देखते हुए असीम मुनीर को सीडीएफ बनाया गया है। असीम मुनीरअब तीनों ही सेनाओं के सर्वेसर्वा हो गए हैं। विश्लेषकों का कहना है कि असीम मुनीर ने पाकिस्तानी सेना को सपने दिखाकर और नेताओं पर जबरिया दबाव डालकर यह पद हासिल किया है। असीम मुनीर के निशाने पर अब भारत और तालिबान होंगे ताकि वह खुद को ‘विजेता’ की तरह से दिखा सकें।
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक असीम मुनीर ने राष्ट्रपति भवन में नोटिफिकेशन जारी होने के बीच अनौपचारिक बातचीत में मीडिया को यह भरोसा देने की कोशिश की। पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर में जमकर पिटाई हुई है। यही नहीं तालिबानी सेना ने भी पिछले दिनों जवाबी हमले में दर्जनों की तादाद में पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया था। इसके अलावा देश में रेकॉर्ड बेरोजगारी है। टीटीपी और बलूच विद्रोही लगातार पाकिस्तानी सैनिकों मार रहे हैं। इससे पाकिस्तानी सेना की भारी किरकिरी हो रही है। ऊपर से इमरान खान के समर्थक लगातार अपने नेता के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे असीम मुनीर को खतरा महसूस हो रहा है।
Home / News / असीम मुनीर ने पाकिस्तान का सबसे ताकतवर इंसान CDF बनते ही कर दिया बड़ा ऐलान, भारत से लेकर तालिबान तक को संदेश!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website