
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज यानी CDF बनाने के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। पाकिस्तान की राजनीति के दो दिग्गज नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी पहले ही असीम मुनीर को इस पर पद पर देखना चाह रहे थे। इस बीच पाकिस्तान के सैन्य बलों से भी इसका विरोध शुरू हो गया है। बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी इसके खिलाफ हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा ने देश में सत्ता की छीनाझपटी को लेकर चल रहे इस खेल के बारे में यह बड़ा खुलासा किया है।
असीम मुनीर के विरोध में एयर चीफ मार्शल – आदिल राजा ने दावा किया है कि एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने न सिर्फ असीम मुनीर का विरोध किया है, बल्कि इस पद के लिए अपना दावा पेश कर दिया है। राजा ने कहा कि इसके लिए जहीर अहमद बाबर ने खुद पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन चीफ नवाज शरीफ के सामने पेश हुए हैं। नवाज शरीफ से मुलाकात में उन्होंने खुद को सीडीएफ बनाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि आज के दौर में दुनिया में किसी भी जंग एयरफोर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।
Home / News / असीम मुनीर की बढ़ी मुश्किल, CDF बनने की राह में पाकिस्तान एयर फोर्स चीफ ने डाला अड़ंगा, खुद को बताया दावेदार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website