
अब ब्रिटेन में एक बच्ची का जन्म सिर पर छोटे से लाल निशान (बर्थ मार्क) के साथ हुआ लेकिन वक्त के साथ वो इतना खौफनाक बन गया कि बच्ची की जान पर बन आई । निशान वक्त के साथ बढ़ता गया और एक फफोले की तरह हो गया। कई जगह इलाज कराने के बाद भी जब वो निशान ठीक नहीं हुआ तो कपल की रातों की नींद उड़ गई क्योंकि न केवल उसमें दर्द होता था, बल्कि उससे खून भी बहता था।
डॉक्टर्स ने भी ये कहकर हाथ खड़े कर दिए कि उसका कोई इलाज नहीं है और वो अपने आप ठीक हो जाएगा। ऐसे में कपल को कुछ समझ नहीं आ रहा था, इसी दौरान एक डॉक्टर की सलाह ने बच्ची की लाइफ बदलकर रख दी। बकिंघमशायर में रहने वाली क्लो लेंबर्ट नामक बच्ची का जन्म अगस्त 2009 में तय वक्त से आठ हफ्ते पहले हुआ था। क्लो के पेरेंट्स माइकल लेंबर्ट और जीन ने जब क्लो के सिर के दाईं ओर एक लाल निशान देख इस बारे में डॉक्टर्स से पूछा तो उन्होंने इसे बर्थ मार्क बताते हुए कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, ये वक्त के साथ ठीक हो जाएगा।
डॉक्टर्स ने धब्बे के बारे में जो कहा था, कुछ दिनों बाद हालात बिल्कुल भी वैसे नहीं थे। दरअसल क्लो का वो निशान हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा था।
स्ट्रॉबैरी की तरह लाल होने के बाद उसमें पस भी भरने लग गया था। बच्ची की मां जीन के मुताबिक उस वक्त क्लो की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसके बर्थ मार्क काफी ज्यादा फैल चुका था और इंफेक्शन की वजह से कभी-कभी उसमें से खून भी निकलने लगता था।
एक दिन क्लो की मां उसके कपड़े निकाल रही थी, इसी दौरान उस निशान से पपड़ी भी निकल गई और वहां से खून बहने लगा। जिसके बाद उसके पेरेंट्स उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां एक डॉक्टर ने नए ट्रीटमेंट के बारे में बताया। उस डॉक्टर ने क्लो के इलाज के लिए उस कपल को लंदन के एक हॉस्पिटल में जाने के लिए कहा। उसने दावा करते हुए कहा कि वहां के ट्रीटमेंट से ये पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
लंदन के उस हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज प्रोप्रानोलोल नाम की दवा के जरिए किया गया, आमतौर पर इसके जरिए हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों का इलाज किया जाता था। डॉक्टर्स का कहना था कि इस दवा के असर से शरीर में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। हालांकि सभी तरह के बर्थमार्क के लिए ये सही नहीं है, लेकिन क्लो के केस में ये बिल्कुल सही थी। नया ट्रीटमेंट शुरू होने के बाद कुछ ही दिनों में इलाज का असर दिखाना शुरू हो गया और धीरे-धीरे उसके बर्थ मार्क का आकार सिकुड़ने लगा। कुछ ही सालों में उसका बर्थ मार्क पूरी तरह गायब हो गया और अब वहां एक छोटा सा निशान है, जो किसी एक्सीडेंट के बाद बचे निशान जैसा दिखता है।