क्वींसलैंड: एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है । एेसा ही एक अजीबोगरीब मामला क्वींसलैंड में सामने आया है । यहां एक मां अपनी ही बेटी के बच्चे की मां बनी । दरअसल एलिस होहेंहाउस(25)की उम्र में ल्यूकोमिया से ग्रस्त हो गई थी और 9 साल की उम्र में दोबारा इस रोग से ग्रस्त हो गई जिसका सीधा असर उसके यूटरस पर पड़ा जिससे वो कभी मां नहीं बन सकती थी लेकिन 23 की उम्र में वो गर्भवती हो गई लेकिन 15 हफ्तों के बाद उसने अपना बच्चा खो दिया ।
डॉक्टर्स ने उसके यूटरस की कॉम्प्लीकेशन्स के बारे में बताया कि वो कभी मां नहीं बन सकती । फिर उसकी मां ने उसके इस सपने को पूरा करने के लिए 46 साल की उम्र में अपने ग्रांडसन को जन्म दिया है। वे अपने ग्रांडसन के लिए सेरोगेट मदर बनी । एलिस की मां थेरेसा होहेंहुस कहती हैं कि बेटी की खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं था । उसके लिए मैं एक बार और मां बनूंगी । एलिस मेरी उम्र की वजह से बहुत चिंता में थी । लेकिन सब ठीक रहा। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था ।