Friday , December 13 2024 9:41 PM
Home / Off- Beat / 54 की उम्र में दिखती हैं इतनी हॉट, लोगों ने समझा बेटे की गर्लफ्रैंड

54 की उम्र में दिखती हैं इतनी हॉट, लोगों ने समझा बेटे की गर्लफ्रैंड

15
ब्रिटेन की रहने वाली पामेला जे अपने लुक से सबको सरप्राइज कर रही हैं। 54 साल की उम्र में भी वो 25 साल की लड़की जैसी इतनी यंग दिखती हैं। जब भी वो अपने बेटे के साथ कहीं जाती हैं तो कई बार लोग उन्हें बेटे की गर्लफ्रैंड समझने की गलती कर बैठते हैं।

अापको बता दें कि यॉर्कशायर की रहने वाली पामेला जे 22 साल के बेटे की मां हैं। इसके बावजूद वो अपनी उम्र से आधी दिखती हैं। पामेला कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि वो किस उम्र की दिखती हैं, लेकिन लोग मुझे 20 से 22 साल की समझ लेते हैं। वो कहती हैं कि लोगों को विश्वास ही नहीं होता, जब मैं उन्हें अपनी असल उम्र बताती हूं।

कई बार तो पामेला को अपना आईडी प्रूफ दिखाकर ये साबित करना पड़ा कि उनकी उम्र 54 साल है। पामेला ने बताया कि हाल ही में वो अपने बेटे के साथ एक प्रॉपर्टी देखने गई थीं, तो लोगों ने हमें कपल समझ लिया। उन्होंने जब प्रॉपर्टी एजेंट से अपने बेटे को मिलवाया, तो वो हैरान रह गया और अपनी बात पर काफी शर्मिंदा हुआ। उनका बेटा अक्सर उनसे मजाक में कहता है, ”मां आप या तो बहुत यंग दिखती हैं या फिर मैं बहुत बुढ्ढा।”