
रंजीत ने अपनी बेटी के साथ फिल्म ‘शोले’ के ‘महबूबा’ गाने पर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रंजीत के डांस को देखकर बेटी ने उन्हें झट से गले लगा लिया।
अपने विलन के दमदार किरदार से बॉलिवुड में अपना सिक्का जमाने वाले रंजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ ‘महबूबा’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अपनी बेटी दिव्यांका बेदी के साथ वह कुछ इस तरह ताल मिला रहे हैं कि अंत में बेटी उनका स्टेप्स देखकर खुशी से गले लगा लेती हैं।
80 की उम्र के करीब पहुंच चुके रंजीत का यह डांस वाकई हैरान करने वाला है। रंजीत अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ के गाने पर बेटी दिव्यांका के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। बेटी के साथ इस वीडियो में वह जिम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ’80 के करीब पहुंच चुका हूं। केवल मेरी बेटी ही मुझे नचा सकती है (अपनी उंगलियों पर)।’ इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
रंजीत ने जनवरी में एक फिटनेस स्टूडियो जॉइन किया है और वर्कआउट में बेटी उनकी खूब मदद करती हैं। रंजीत अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स को खुद से जुड़ा अपडेट शेयर किया करते हैं।
रंजीत बॉलिवुड में अपने नेगेटिव किरदारों की वजह से खूब जाने जाते हैं। पहले वह एयर फोर्स जॉइन करने वाले थे। नैशनल डिफेंस अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। इसके बाद रंजीत की दोस्ती राजस्थान में रंजीत सिंह (रॉनी) से हुई। वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्टेड थे। उन्होंने रंजीत को फिल्मों में काम करने का सुझाव दिया। वह फिल्म ‘जिंदगी की राहें’ प्लान कर रहे थे। रंजीत अपनी मां से झूठ बोलकर मुंबई पहुंच गए थे।
पिछले साल अक्टूबर में रंजीत ने इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी
‘सावन भादौ’ में ऐक्टिंग के बाद फिल्म ‘शर्मीली’ में रेप सीन करके रंजीत लाइमलाइट में आ गए। इसके बाद तो नेगेटिव किरदार के मामले में वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए। उन्होंने इसके बाद ‘रेशमा और शेरा’, ‘हलचल’, ‘हसीनों का देवता’, ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘आखिरी दांव’, ‘धोती लोटा और चौपाटी, ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘याराना, ‘रॉकी’ जैसी तमाम फिल्में कीं। कहते हैं उनके नाम 350 रेप सीन करने का रेकॉर्ड है जिस वजह से लोग उन्हें ‘रेप किंग’ बुलाने लगे थे। साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में रंजीत ‘पापा रंजीत’ के रोल में नजर आए थे।
Home / Entertainment / Bollywood / 80 साल की उम्र में रंजीत ने ‘महबूबा’ गाने पर किया डांस, बेटी ने लगा लिया गले
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website