Thursday , January 29 2026 9:04 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मां के कहने पर ‘हेट स्टोरी 3’ में काम करने के लिए राजी हुई थी ये एक्ट्रैस

मां के कहने पर ‘हेट स्टोरी 3’ में काम करने के लिए राजी हुई थी ये एक्ट्रैस


‘हेट स्टोरी 4’ ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सिर्फ 18 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लोगों द्वारा खूब पंसद की गई। बता दें इससे पहले ‘हेट स्टोरी 3’ ने भी बॉक्स अॉफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म के साथ जरीन खान ने बोल्डनेस की अंजानी दुनिया में कदम रख दिया है। फिल्म में वह जिस बिंदास अंदाज में सेक्स सीन देती हैं, उनमें वह खूबसूरत भी लगती हैं और उनका मेकओवर भी नजर आता है। दूसरी तरफ डेजी शाह ने भी इस फिल्म में अपनी हुस्न और अदाओं से रोल को कारगर बनाने की कोशिश की। फिल्म में उनका हथियार भी सेक्सी अंदाज रहा था।
बता दें ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइजी फिल्में पूरी तरह से अपनी सेक्स अपील पर आधारित हैं। इससे पहले की दो किस्तों में पाउली डैम और सुरवीन चावला ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया था और फ्रेंचाइजी को अपने दम पर खींच ले गई थीं। हालांकि उन फिल्मों की कहानी में बोल्ड लड़कियों की दास्तान थीं जो अपने हालात से लड़ती हैं और पुरुष प्रधान समाज में अपने दम और बूते पर अपना बदला लेती हैं। लेकिन ‘हेट स्टोरी 3’ में कहानी बदल गई थी और फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या और राइटर विक्रम भट्ट ने कहानी में हर वह मसाला डालने की कोशिश की थी, जिससे वह कामयाबी हासिल कर सके।
इसी चक्कर में कहानी बहुत ही स्वाभाविक हो जाती है और सस्पेंस का फैक्टर डालने की कोशिश बहुत सफल नहीं रहती। वैसे फ्रेंचाइजी जिस चीज के लिए फेमस है, यानी सेक्स, तो वह भरपूर थी। हालांकि इंटरवल में सनी लियोन का नया गाना सुपरगर्ल आने से सिनेमाघर में माहौल और रंगीन हो जाता है।
फि्ल्म में किरदार निभाने वालों की बात करें तो फिल्म की कहानी एक कामयाब बिजनेसमैन शरमन जोशी और उसकी बीवी जरीन खान की है। वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा होता है लेकिन उसी दौरान एक शख्स करन सिंह ग्रोवर उसकी जिदंगी में दस्तक देता है और उसकी बीवी के साथ रात बिताने की बात कहता है। फिर बात बिगड़ती जाती है। करन को अपना लक्ष्य पता है तो शरमन को अपना। कई राज बुने जाते हैं और कई राज खुलते भी हैं। लेकिन दो गानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी गाने कहानी के फ्लो को बाधित करते हैं। फिर सस्पेंस भी ऐसा नहीं है कि आपको समझ नहीं आए। लेकिन कई जगह बांधे रखती है तो कहीं बहुत ढीली होने की वजह से तंग भी करती है। कुल मिलाकर अगर सस्पेंस फैक्टर को थोड़ा और गहराई से बुना गया होता तो फिल्म जबरदस्त हो सकती थी।
खैर जो भी है, जरीन ने इस फिल्म में अपने बोल्ड अवतार से दस्तक देकर फिल्म को एक अच्छी उछाल दी है। खबरें यह भी थीं कि जरीन खान ने पहले तो इस फिल्म में काम करने को मना कर दिया था। लेकिन अपनी मां के कहने पर वो इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गईं। ऐसा कहा गया कि फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से उन्होंने ये फैसला किया।