Tuesday , October 14 2025 7:49 PM
Home / Off- Beat / शादी में दूल्हे ने पहना सिर से लेकर पैरों तक गोल्ड, वजह जान हंस पड़ेंगे आप

शादी में दूल्हे ने पहना सिर से लेकर पैरों तक गोल्ड, वजह जान हंस पड़ेंगे आप


औरतो का सोने (gold) के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है, लेकिन पाकिस्तान में एक आदमी का सोने की तरफ प्यार देख के हर कोई हैरान है। दरअसल पाकिस्तान के लाहौर में एक दूल्हे ने अपनी शादी के रिसेप्शन में गोल्डन कलर का एक शानदार सूट पहना, जिसकी कीमत करीब 63,000 रुपए बताई गई है। सूट में सोने के क्रिस्टल चमकते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इस दूल्हे ने करीब 17 लाख रुपए कीमत के सोने के जूते और 5 लाख की सोने की टाई पहनी। बताया गया कि दूल्हे के जूतों में 32 तोले सोने का इस्तेमाल किया गया है, वहीं टाई में 10 तोले सोने का इस्तेमाल हुआ है।
इस तरह से इस दूल्हे ने करीब 25 लाख रुपए कीमत के कपड़े पहने हुए थे। जाहिर सी बात है कि यह न्यूज वायरल होनी ही थी। दूल्हे की पहचान हाफिज सलमान शाहिद के रुप में हुई है, जो कि एक बिजनेसमैन है। सोने के कपड़े पहनने के कारण दूल्हे की सिक्योरिटी का भी तगड़ा इंतजाम किया गया था और दूल्हे की सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। जब दूल्हे से बात की गई तो उसने बताया कि वह हमेशा से ही अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था। यही वजह है कि उसने सोने के कपड़े पहनने का फैसला किया। बता दें कि दूल्हा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है और 7 बहनों का अकेला भाई है।