Thursday , July 24 2025 12:25 PM
Home / News / पाकिस्तान में ATC ने मुशर्रफ की मुचलका राशि जब्त की

पाकिस्तान में ATC ने मुशर्रफ की मुचलका राशि जब्त की


इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अदालत (ए.टी.सी.) ने जजों को जबरन बंधक बनाकर रखे जाने के मामले में पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ को जमानत पर रिहा किए जाने के एवज में उनके गारंटरों की ओर से जमा करवाई गई 10 लाख रुपए की मुचलका राशि को जब्त कर लिया है।

एक समाचार पत्र के अनुसार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जून, 2013 में देश के पूर्व सैन्य शासक को इस मामले में रिहा किया था और उन्हें 5-5 लाख रुपए के 2 मुचलके भरने के निर्देश भी दिए थे। उनकी तरफ से 2 गारंटरों मुश्ताक अहमद और राशिद महमूद ने मुचलके की राशि के तौर पर अपनी संपत्ति के दस्तावेज अदालत में जमा करवाए थे लेकिन शुक्रवार को अदालत में कार्रवाई के दौरान दोनों गारंटरों ने अपनी संपत्ति से जुड़े मुद्दों से रिहा करने की मांग की थी और यह कहा था कि इनके एवज में वे 10 लाख रुपए अदालत में जमा करवा देंगे जिन्हें अदालत चाहे तो जब्त कर सकती है।