Saturday , January 31 2026 9:00 AM
Home / Entertainment / हॉलीवुड एक्टर चार्ली शीन पर हमला, आरोपी ने घर में घुसकर की गला घोंटने की कोशिश, गिरफ्तार

हॉलीवुड एक्टर चार्ली शीन पर हमला, आरोपी ने घर में घुसकर की गला घोंटने की कोशिश, गिरफ्तार


हॉलीवुड एक्टर चार्ली शीन पर कथित तौर पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। एक्टर के साउथ कैलिफोर्निया स्थित घर में आरोपी जबरन घुस गया। संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हमला करने और चोरी का करने का आरोप लगा है। आइये इस घटना के बारे में डिटेल में जानते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर हमलावर ने Charlie Sheen का गला घोंटने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने ये नहीं बताया कि इस कथित हमले में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले के पीछे का मकसद भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।