Wednesday , November 26 2025 4:30 PM
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया सावधान! विराट कोहली ने वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी, X पोस्ट ने मचाया तहलका

ऑस्ट्रेलिया सावधान! विराट कोहली ने वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी, X पोस्ट ने मचाया तहलका


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तहलका मचा दिया है। उनका ये पोस्ट कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीड खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक पोस्ट के जरिए तहलका मचा दिया है। विराट कोहली के पोस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सावधान होने की जरूरत है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘The only time you truly fail, is when you decide to give up.’ जिसका मतलब होता है कि ‘आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं।’ विराट कोहली से इस पोस्ट से साफ है कि वह पूरी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
विराट कोहली ने की बोलती बंद – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली की यह आखिरी सीरीज हो सकती है। वह इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन विराट कोहली जैसे अहम खिलाड़ियों की जरूरत टीम इंडिया को 2027 वनडे वर्ल्ड कप में पड़ेगी। ऐसे में कोहली के इस पोस्ट ने उन लोगों को भी यह संदेश दे दिया है कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और टीम इंडिया के लिए तब तक खेलेंगे, जब तक वह हार नहीं मान जाते।