Thursday , June 1 2023 6:00 PM
Home / Off- Beat / ऑस्ट्रेलिया में आज भी इन लोगों के साथ हो रहा है बुरा सलूक

ऑस्ट्रेलिया में आज भी इन लोगों के साथ हो रहा है बुरा सलूक

11
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में ‘एबओरिजिन्स’ नाम की दलित प्रजाति की हालत आज भी वैसी ही है जितनी 40 साल पहले थी । इनके साथ आज भी वैसा ही बुरा व्यवहार किया जा रहा है। दरअसल एबओरिजन्स ऑस्ट्रेलिया के उन लोगों की प्रजाति है, जिन्हें सोसायटी से बहुत दूर रखा जाता है । इस कम्युनिटी से भेदभाव खत्म करने के लिए 43 साल पहले भी कानून में बदलाव किया गया था लेकिन हाल ही में सामने आई फोटोज ने सच्चाई सामने ला दी और इनके साथ नस्लीय भेदभाव का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है ।

जानकारी मुताबिक, ब्रिटेन में 1788 में जब कॉलोनियां बसाई जा रही थीं, तब ‘एबओरिजनल कैटेगरी’ बनाई गई थी । इन लोगों को सम्मान देने के लिए कानून में काफी बदलाव किए गए लेकिन आजतक इनकी हालत वैसे ही है । हालांकि, नए कानून में ये भी कहा गया कि पॉपुलेशन की गिनती करते वक्त इन्हें शामिल न किया जाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों में इस कम्युनिटी के प्रति नफरत अंदर तक घर चुकी है और वो इन्हें अपने आसपास देखना तक पसंद नहीं करते । इस कम्युनिटी के कई लोगों को जेल में डाल दिया गया और इन दलितों के सुसाइड के मामले जबरदस्त बढ़ गए हैं ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This