
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में में एक सरकारी अधिकारी की प्रधानमंत्री से दस गुना ज्यादा आय होने की हैरतअंगेज बात सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया पोस्ट की नेशनल मेल सर्विस के प्रबंध निदेशक अहमद फहर को जुलाई 2015 से जून 2016 के बीच सरकारी खजाने से 9,14,640 अमेरिकी डॉलर बोनस के रूप में मिले।
तीन मिलियन डॉलर से ज्यादा का वेतन और बोनस को मिलाकर फहर को पूरे वर्ष में 4.3 मिलियन डॉलर (करीब 29 करोड़ रुपये) मिले। यह धनराशि प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के वेतन 3,86,510 अमेरिकी डॉलर (2.60 करोड़ रुपये) वार्षिक से काफी ज्यादा थी।
दोनों के वेतन का अंतर तब पता चला जब चर्चा के बाद दोनों के वेतन-भत्तों का आंकड़ा संसदीय समिति के समक्ष रखा गया। प्रधानमंत्री टर्नबुल ने भी इन वेतन-भत्तों पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि वह नहीं समझते कि किसी सरकारी अधिकारी को व्यय के लिए इतनी धनराशि की जरूरत पड़ती है।
फहर को होने वाले भुगतान किसी अन्य देश में उनके समकक्ष को होने वाले भुगतान से काफी ज्यादा हैं। दुनिया के सबसे संपन्न देश अमेरिका में पोस्टल सर्विस के मुख्य कार्यकारी मेगन ब्रेन्ना को साल भर में 4,15,921 डॉलर (2.80 करोड़ रुपये) ही मिलते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website