मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक पायलट को विमान उड़ाने के दौरान नींद आ गई और वह विमान को गंतव्य से 46 किलोमीटर आगे चला गया। आपको बताते दें कि राहत की बात यह थी कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। वह विमान मालवाहक जहाज था। इस घटना के बाद पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एयरलाइन वोरटेक्स एयर ने बताया कि इस विमान में केवल पायलट सवार था और उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक विमान उड़ाया था। मेलबर्न स्थित एयरलाइन ने मंगलवार को अपने बयान में बताया था कि पायलट विमान उड़ाते वक्त सो गया।
एयरलाइन ने बताया कि यह मुद्दा उस समय प्रकाश में आया जब वायु यातायात नियंत्रण विभाग विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि पायलट किंग द्वीप पर सुरक्षित उतरा। पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं हो पाई है। पायलट का नाम नहीं सार्वजनिक नहीं किया गया है।