सिडनी। आस्ट्रेलिया के कैथोलिक चर्च ने पिछले 35 वर्षों के दौरान हुए हजारों बाल यौन उत्पीडऩ के पीड़ितों को मुआवजे, इलाज और अन्य खर्चे के तौर पर 21 करोड़ 20 लाख 90 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। संस्थागत उत्पीडऩ को लेकर हुई जांच की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा स्थापित रॉयल कमीशन की ओर से बैरिस्टर गैल फर्नेस ने कहा कि कथित उत्पीडऩ और चर्च के विरुद्ध किए गए दावे के बीच औसतन विलम्ब 33 वर्षों का है।
फर्नेस ने कहा, ‘ रॉयल कमीशन का अनुभव है कि कई पीड़ितों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके कारण उन्होंने प्रशासन और संस्थाओं, जहां घटनाएं हुईं, से उत्पीडऩ की शिकायत नहीं की। ‘
रॉयल कमीशन ऑस्ट्रेलिया के सबसे शक्तिशाली जांच आयोग में से है। इस आयोग का गठन 2013 में किया गया था जो धार्मिक, सरकारी और खेल संगठनों समेत विभिन्न संस्थाओं में बाल यौन उत्पीडऩ की जांच कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1980 से 2015 के बीच हुए 4445 बाल यौन उत्पीडऩ के दावों में से 3066 मामलों में मुआवजे और अन्य भुगतान किए गए। पुरुषों ने 40 प्रतिशत से अधिक दावे प्राप्त किए।
Home / News / ऑस्ट्रेलिया: बाल यौन उत्पीड़ण के हज़ारों मामले आये सामने, पीड़ितों को जारी हुए 21.20 करोड़ डॉलर के मुआवज़े