एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को हरा दिया है पर मैच में हार के बावजूद श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की। 3 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज कर ली।
श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले अॉस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने को कहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना डाले।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कप्तान फिंच और क्लिंगर की सलामी जोड़ी के बीच 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मैच में जहां क्लिंगर ने 43 गेंदों पर सर्वाधिक 62 रन बनाए वहीं एरोन फिंच ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद डंक ने 28 और हेड ने 30 रनों की पारियां खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा और शनाका ने 2-2 विकेट लिए जबकि प्रसन्ना ने एक विकेट हासिल किया।
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम के सामने 188 रनों का विशाल लक्ष्य था। जिसे वे हासिल करने में असफल रहे। श्रीलंकाई टीम 18 ओवर में 146 रनों पर ही सिमट गई। सिर्फ ओपनर दिलशान मुनावीरा (37) और मध्यक्रम में मिलिंदा सिरिवर्धने (35) ही कुछ देर तक प्रभावित करने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले स्पिनर एडम जम्पा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।