
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। इस मैच में डेविड 28 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी विकेटों के बीच दौड़ते समय उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। चोट लगने के बाद वह काफी निराश दिखे और मेडिकल स्टाफ की सलाह पर मैदान से बाहर चले गए।
टिम डेविड को दूसरी बार लगी चोट – यह इस साल डेविड की दूसरी हैमस्ट्रिंग चोट है। पिछली बार इस चोट के कारण वह दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में शानदार जीत भी शामिल थी। उन्हें जल्दबाजी में वापस नहीं लाया गया था और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई सीरीज से वापसी की थी, जिसमें वह पांच में से सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टेंशन – टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ 40 दिन बचे हैं, ऐसे में टिम डेविड और ऑस्ट्रेलिया के लिए दो महीने का क्रिकेट से बाहर रहना बहुत भारी पड़ सकता है। होबार्ट हरिकेंस ने बताया है कि क्रिकेटर शनिवार को स्कैन के लिए जाएंगे, जिससे चोट की गंभीरता का पता चलेगा। इसी के बाद बीबीएल सीजन के बाकी मैचों और वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता की पुष्टि हो पाएगी।
टिम डेविड टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। 151 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए वह हरिकेंस के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो सहज दिख रहे थे। उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी जीता। इसके अलावा, चोट के कारण कुछ मैच मिस करने के बावजूद 2025 उनके लिए टी20आई में बहुत अच्छा रहा है। डेविड ने इस साल 10 पारियों में 395 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 197.5 का रहा और उन्होंने 36 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेंशन – अगर वह टी20 वर्ल्ड कप से चूक जाते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका होगा। मैच के बाद डेविड ने कहा, ‘जब मैं दो रन के लिए वापस आने की कोशिश कर रहा था तो मुझे थोड़ा सा कुछ महसूस हुआ। यह आदर्श नहीं है, लेकिन मैं इसे और खराब नहीं करना चाहता था और मुझे लड़कों पर हमें जिताने का पूरा भरोसा था। हम देखेंगे।’
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया का तूफानी बल्लेबाज मुश्किल में, टी20 वर्ल्ड कप से 40 दिन पहले लगी चोट, मंडरा रहा बड़ा खतरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website