मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर की किताब ‘‘खुल्लम खुल्ला: अनसेंसर्ड’ कल दुकानों पर आ गई और वह नई किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गए। अपनी तिरूपति यात्रा की एक फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए ऋषि ने लिखा, ‘‘तिरूपति। आज दोपहर में सुब्बा राव और जयराम दोस्तों के साथ। अपनी पहली प्रति भगवान को अर्पित की। धन्य महसूस कर रहा हूं।’’ अपनी आने वाली ऑटोबायोग्राफी के बारे में ऋषि ने पहले ही कहा था कि उनकी किताब में जो कुछ है वह उन्होंने अपने दिल से लिखी है। इस किताब का नाम 64 वर्षीय अभिनेता के मशहूर गीत ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’ से लिया गया है। ऋषि ने अपनी इस किताब में अपने जीवन से जूड़े कई बड़े खुलास किए हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ की सफलता की दुआ मांगने तिरूपति पहुंचे ऋषि कपूर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website