
बीजिंग: चीन ने हांगकांग को आजाद कराने की कोशिश के खिलाफ आज चेतावनी दी और हांगकांगवासियों से ज्यादा स्वायत्तता के वादे को बीजिंग से टकराव के लाइसेंस के तौर पर नहीं लेने को कहा है।
हांगकांग पर चीन की पकड़ मजबूत करने के मकसद से नीतिगत भाषण में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य झांग देजियांग ने एक जुलाई 1997 को चीनी मुख्य भूभाग के साथ विलय होने वाले पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को कहा। चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी)के भी अध्यक्ष झांग ने कहा,‘‘हालिया वर्षों में हांगकांग को देश से अलग कर आजाद या अद्र्धआजाद राजनीतिक सत्ता में बदलने की कोशिशें हुई है।’’ हांगकांग को लेकर चीन की नीति पर भाषण में उन्होंने कहा,‘‘एेसे कृत्यों पर कोई आंख नहीं मूंद सकता और हांगकांग को आधारभूत कानून के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा की संवैधानिक बाध्यता को तेजी से अपनाना चाहिए।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website