Saturday , December 20 2025 8:58 PM
Home / Entertainment / Avengers Doomsday के टीजर LEAK, कैप्‍टन अमेरिका Chris Evans की दिखी झलक, डॉक्‍टर डूम बने Robert Downey Jr

Avengers Doomsday के टीजर LEAK, कैप्‍टन अमेरिका Chris Evans की दिखी झलक, डॉक्‍टर डूम बने Robert Downey Jr


‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ के चार में से तीन टीजर, आध‍िकारिक लॉन्‍च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है, क्‍योंकि इन वायरल वीडियो क्‍ल‍िप्‍स में कैप्‍टन अमेरिका के साथ ही थॉर, और डॉक्‍टर डूम बने रॉबर्ट डाउनी जूनियर की झलक देखने को मिल रही है।
मार्वल स्टूडियोज की सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्‍म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की पहली झलक 19 दिसंबर को आने वाली थी। फैंस को सौगात देने के लिए स्‍टूडियो ने एक नहीं, बल्‍क‍ि 4 टीजर रिलीज करने का प्‍लान बनाया। लेकिन अफसोस कि आध‍िकारिक लॉन्‍च से पहले ही इन 4 में से 3 टीजर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, क्‍योंकि इन 3 कथ‍ित टीजर में कैप्‍टन अमेरिका के रूप में क्र‍िस इवान्‍स, डॉक्‍टर डूम के रूप में रॉबर्ट डाउनी जूनियर और थॉर के रोल में क्रिस हेम्‍सवर्थ की झलक देखने को मिल रही है।
अब तक आई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्वल स्‍टूडियो ने जेम्स कैमरून की फिल्‍म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ सिनेमाघरों में ‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ के टीजर रिलीज की योजना बनाई है। इसके साथ ही 19 दिसंबर की शाम 7 बजे यूट्यूब पर भी टीजर रिलीज किए जाएंगे। यही नहीं, खबर ये भी आई कि फैंस को एक नहीं, बल्‍क‍ि 4 टीजर की सौगात मिलेगी। लेकिन दुखद बात यह है कि इन चार में से तीन टीजर ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
‘अवतार 3’ के साथ हर हफ्ते द‍िखाया जाना था नया टीजर – एक तरफ जहां टीजर लीक होने से फैंस में खलबली मच गई है, वहीं मार्वल स्टूडियो उन वीडियोज को हटाने की कोशिश कर रही है। मार्वल ने कथित तौर पर टीजर रिलीज के लिए एक तगड़ी मार्केटिंग प्‍लानिंग की थी, जिसमें चार अलग-अलग टीजर ट्रेलर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ विशेष रूप से सिनेमाघरों में दिखाए जाने थे। बताया जाता है कि 19 दिसंबर से शुरू होकर ‘अवतार 3’ के शोज में हर हफ्ते एक नया टीजर-ट्रेलर दिखाया जाना था।
टीजर में अपने बेटे के साथ दिखे कैप्‍टन अमेर‍िका – हालांकि, स्टूडियो की तमाम कोशिशों के बावजूद, चार में से तीन टीजर लीक हो गए हैं। इन्‍हें जमकर शेयर किया जा रहा है। ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के ऑनलाइन लीक हुए टीजर ट्रेलर 1 में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की वापसी दिखाई गई है। वह स्‍टीव रोजर्स के रूप में फिर से दिखाई देंगे। दिलचस्‍प है कि यह सब तब हुआ है जब क्रिस ने कई बार कहा है कि वह फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं। लेकिन वायरल क्लिप में क्रिस को अपना स्टील्थ सूट उतारकर एक पिता के रूप देखा गया है। वायरल क्‍ल‍िप में स्टीव को अपने घर जाते और अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि वह स्‍टीव रोजर्स का बेटा जेम्स रोजर्स है।
डॉक्‍टर डूम बने रॉ‍बर्ट डाउनी जूनियर की झलक – एक दूसरे कथ‍ित लीक टीजर में हमें आयरन मैन बने रॉबर्ट डाउनी जूनियर की झलक दिख रही है, जो बाद में डॉक्‍टर डूम बनकर पर्दे पर नजर आते हैं, उनके हाथ में मुखौटा दिख रहा है, जबकि चेहरे पर ‘इन्‍फ‍िनिटी वॉर’ में हुए भीषण रेडिएशन से जले के निशान हैं। यह रॉबर्ट डाउनी जूनियर की MCU में वापसी है, जिसको लेकर मार्वल के फैंस सबसे ज्‍यादा एक्‍साइटेड हैं। तीसरे वायरल टीजर क्‍ल‍िप में क्र‍िस हेम्‍सवर्थ सुपरहीरो ‘थॉर’ के रोल में नजर आ रहे हैं।
‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ में होगा इमोशनल एंगल – सोशल मीडिया पर इन टीजर लीक के बाद, फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स और क्रिस इवांस ने जानबूझकर इस सरप्राइज को छिपाया। एक पॉपुलर यूजर डैनियल RPK के मुताबिक, टीजर में जिस तरह स्टीव रोजर्स को अपने बेटे के साथ दिखाया गया है, साफ है कि फिल्‍म में इस बार इमोशनल एंगल भी होगा। बताया जाता है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की कहानी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद की टाइमलाइन से है। यह इस दावे से भी मेल खाता है कि मार्वल अपने नए लीड किरदारों को मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद वापस लाने पर फोकस कर रहा है।