
कराची। अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ने पाकिस्तान की वन-डे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदर्शन पर कप्तानी का असर पड़ने के कारण यह फैसला किया है।
दुबई में अजहर के साथ मुलाकात के बाद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा- अजहर के फैसले के बाद मैंने सरफराज अहमद से चर्चा की। जिन्होंने कप्तान बनने के लिए हामी भर दी।
विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को पिछले साल ही टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तानी का दबाव होने से अजहर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे।
शहरयार ने कहा-लंबे समय से टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी मुझसे बात की और अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय मांगा है। वह अपने फैसले के बारे में जल्द सूचित करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website