
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसपर उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया है। पंड्या ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स का इकलौता विकेट हासिल किया। इसी के साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह हार्दिक से पहले भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 विकेट ले चुके हैं।
हार्दिक पर गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार – हार्दिक पंड्या के 100 विकेट पूरे होने पर उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर की। उन्होंने हार्दिक के लिए दो स्टोरी पोस्ट की। एक में विकेट का वीडियो था। इसमें उन्होंने लिखा- 100 बेबी, रॉकस्टार लीजेंड हीरो। इसके बाद महिका ने एक और स्टोरी लगाई। इसमें रिकॉर्ड का जिक्रा था कि हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
माहिका शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी – हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट हासिल करने वाले पहले सीमर बन गए हैं। उनके अलावा चार स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, वीरनदीप सिंह और सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि हासिल की है। 32 साल के हार्दिक पंड्या ने 2016 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 123 मुकाबले खेले हैं। इसमें 28 की औसत और 141.53 की स्ट्राइक रेट से 1939 रन बनाए हैं। अभी तक हार्दिक 6 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में 26.78 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट है।
Home / Sports / बेबी, रॉकस्टार… हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में लिखा नया इतिहास, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने यूं लुटाया प्यार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website