Wednesday , October 15 2025 8:15 AM
Home / Entertainment / मुंबई कॉन्सर्ट में ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’ की अजीब हरकत, परफॉर्मेंस के बीच मैकलीन ने फेंका अंडरवियर

मुंबई कॉन्सर्ट में ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’ की अजीब हरकत, परफॉर्मेंस के बीच मैकलीन ने फेंका अंडरवियर


अमेरिकी सिंगर, डांसर और ‘बैक स्ट्रीट बॉयज’ ग्रुप के मेंबर मैकलीन विवादों में आ गए हैं। अलेक्जेंडर जेम्स मैकलीन उर्फ AJ McLean अपने ग्रुप के साथ हाल में ही मुंबई आए। मायानगरी में जब ये कॉन्सर्ट हुआ तो कई सेलेब्स भी पहुंचे। मगर AJ मैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भीड़ पर अंडरगार्मेंट फेंकते दिख रहे हैं। ये देख ट्विटर पर गपशप तेज हो गई है। कुछ ने उन्हें कोसा तो कुछ ने उनका मजाक उड़ाया। आइए दिखाते हैं ये वीडियो।
पिछले हफ्ते ही Backstreet Boys का ग्रुप मुंबई आया था। पहली बार इनका देश में कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। इस ग्रुप में निक कार्टर, होवी डोरो, एजे मैकलीन, ब्रायन लिटरेल और केविन रिचर्डसन शामिल हैं। जब स्टेज पर उनका परफॉर्मेंस हुआ तो ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिली। फैंस क्रेजी हो गए और दबाकर इस शो को एन्जॉय किया।
बॉलीवुडवाले भी पहुंचे बैकस्ट्रीट बॉयज का कॉन्सर्ट में – एजे मैकलीन के कॉन्सर्ट को देखने बॉलीवुड वाले भी पहुंचे। श्रद्धा कपूर, अरबाज खान, बैनी दयाल, जैकलीन फर्नांडिस, नताशा दलाल, मनीष पॉल, करिश्मा मेहता, मलाइका अरोड़ा, रोहन जोशी, प्रकृति, सुकृति कक्कड़, मीजान जाफरी से लेकर तमाम सितारे मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंचे।
वायरल वीडियो में कैद हुआ – सोशल मीडिया पर कई फैंस ने ऐसे वीडियो को शेयर किया है। जहां एक बॉक्स में बैकस्ट्रीट बॉयज कपड़े बदलते दिख रहे हैं। इस बीच एजे मैकलीन स्टेज के एक छोर पर आते हैं। उनके हाथ में अंडरवियर था। जब फैंस उनके आइकॉनिक सॉन्ग को सुनकर मदहोश हो रहे थे। तो उसी दौरान सिंगर ने अंडरवियर भीड़ की ओर फेंका। वह भीड़ को टीज करते दिखते हैं।