एंटरटेनमेंट की दुनिया में बाफ्टा अवार्ड्स या ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। साल 1947 से स्थापित ये अवॉर्ड फिल्म, टीवी में सर्वोच्च काम करने वाले को सम्मान के रूप में दिया जाता है। ये हर साल लंदन में आयोजित होता है। एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक की कैटेगरी में ये अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।
इस साल के बाफ्टा अवॉर्ड नॉमिनेशन में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने कुल 13 नामांकन प्राप्त करके अपना दबदबा बनाया है। ये फिल्म जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिदंगी की कहानी पर बेस्ड है, जिन्हें ‘परमाणु बम का जनक’ कहा जाता है। फिल्म में किलियन मर्फी ने दमदार एक्टिंग की है।
Home / Entertainment / बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 नॉमिनेशन लिस्ट: ‘ओपेनहाइमर’ को 13 तो रॉबर्ट डी नीरो को 33 साल में मिला पहला नॉमिनेशन