अमेरिका के एक होटल की बालकनी में एक भालू आराम करता नजर आया। मामला न्यू हैम्पशायर के ओमनी माउंट वाशिंगटन रिजॉर्ट का है, जहां एक भालू के बालकनी में खड़े होकर आराम से बाहर के नजारे लेने की तस्वीर वायरल हुई है।
ये तस्वीर 29 जून की है जब रिजॉर्ट काम करने वाला एक एम्प्लॉई सुबह 5 बजे सूर्योदय की तस्वीर लेने बालकनी में पहुंचा। जहां उसने इस भालू को बालकनी के रैलिंग पर खड़ा पाया। जिसके बाद उस एम्प्लॉई ने थोड़ा हल्ला और आवाजें करके उस भालू को वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है कि वो वहां शायद खाने की तलाश में आया था।
अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में पहले भी कई बार भालू की लोगों के घरों, अपार्टमेंट और दुकानों में घुसने की खबरें आ चुकी हैं। लेकिन इस तरह से बालकनी में आराम से खड़े होकर सुबह का मजा लेते भालू की ये तस्वीर जरूर दिलचस्पी पैदा करती है।