बच्चों के लिए कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाने के लिए आप घर पर बनाना कारमेल शेक ट्राई कर सकती है। आइए जानते है घर पर बनाना कारमेल शेक बनाने की रेस्पी।
सामग्रीः
आइस क्रीम- 3 स्कूप
दूध- 1/4 कप
केला- 1
कारमेल- 2 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग
कारमेल- गार्निश के लिए
विधिः
1. एक ब्लैंडर में 3 स्कूप आइस क्रीम, 1/4 कप दूध, 1 केला और 2 टेबलस्पून कारमेल डालकर ब्लैंड कर लें।
2. एक गिलास के अंदर थोड़ा-सा कारमेल डालें।
3. इस मिश्रण को गिलास में डालें।
4. इसके उपर व्हीप्ड क्रीम की टॉपिंग करके कारमेल से गार्निश करें।
5. आपकी ड्रिंक तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।