Tuesday , July 1 2025 3:21 PM
Home / News / बांग्लादेशः इस्लामी कट्टरपंथियों के विरोध के कारण हटाई गई ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति

बांग्लादेशः इस्लामी कट्टरपंथियों के विरोध के कारण हटाई गई ‘न्याय की देवी’ की मूर्ति


ढाका। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के विरोध की वजह से बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के सामने लगी ग्रीक देवी की मूर्ति को हटवा दिया गया है। विरोधियों का कहना था कि यह मूर्ति इस्लाम विरोधी है और इससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं।
मूर्ति को सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही एक अन्य स्थान पर लगवाया गया है। गौरतलब है कि न्याय की देवी टेमीज की यह मूर्ति छह महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में लगवाई गई थी।
मुस्लिम कट्टरपंथियों का कहना था कि यह मूर्ति इस्लामी मान्यताओं के खिलाफ है, इसलिए हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं। इसी के बाद मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को वरिष्ठ वकीलों से सलाह-मशविरे के बाद इसको हटाने का आदेश दिया।