Saturday , March 15 2025 1:12 AM
Home / Off- Beat / बैंकर बना सुपर हीरो, नौकरी के आखिरी दिन ‘स्पाइडर मैन’ के लुक में पहुंचा दफ्तर

बैंकर बना सुपर हीरो, नौकरी के आखिरी दिन ‘स्पाइडर मैन’ के लुक में पहुंचा दफ्तर


कोई भी शख्स जब अपनी नौकरी छोड़ता है तो ऑफिस के आखिरी दिन में कुछ ऐसा करना चाहता है जो हमेशा यादगार रहे। ऐसा ही कुछ किया ब्राजील के एक बैंकर ने जिन्होने इस​ दिन को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देख लोग हैरान रह गए। दरअसल बैंकर ऑफिस के आखिरी दिन सुपर हीरो स्पाइडर मैन जैसी पोशाक और मास्क पहनकर बैंक पहुंचा।
दरअसल ब्राजील के एक बैंक में लोग उस सयम भौच्चके रह गए जब बैंकर साओ पाउलो स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहन कर ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने सामान्य दिनों की तरह अपना कामकाज निपटाया और उसके बाद स्पाइड मैन की तरह उछल-कूद भी किया। इस शख्स ने स्पाइर मैन के गेटअप में ही हेडसेट लगाकर कस्टमर्स के कॉल्स भी लिए।
ऑफिस के एक कर्मी ने स्पाइडरमैन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में साओ अपने साथियों के साथ मेल-मिलाप करता नज़र आ रहा है और सहगियों को तोहफे भी बांट रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।