Wednesday , August 6 2025 5:51 AM
Home / Entertainment / बाफ्टा 2024 में ‘बार्बी’ को नहीं मिला एक भी अवॉर्ड, भड़के लोग बोले- मैथ्यू पेरी को भी नहीं दी श्रद्धांजलि

बाफ्टा 2024 में ‘बार्बी’ को नहीं मिला एक भी अवॉर्ड, भड़के लोग बोले- मैथ्यू पेरी को भी नहीं दी श्रद्धांजलि


क्या ‘बार्बी’ मूवी का जादू अब खत्म होने लगा है? ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिससे लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं। यहां तक कि अब ऑस्कर को लेकर भी फैंस की चिंता बढ़ गई है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बाफ्टा 2024 में पांच नॉमिनेशन के बावजूद ये फिल्म एक भी अवॉर्ड हासिल नहीं कर सकी। इसके अलावा इस समारोह में दिवंगत एक्टर मैथ्यू पेरी को ट्रिब्यूट ना देने की वजह से भी लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिली है।
Barbie मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये जबरदस्त हिट रही। ग्रेटा गेरविग के डायरेक्शन में इस फिल्म में मार्गोट रोबी ने बार्बी का दमदार किरदार निभाया है।