Wednesday , October 15 2025 2:25 AM
Home / Off- Beat / बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए तोड़ दीं सारी हदें, एेसे बदला पूरा लुक

बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए तोड़ दीं सारी हदें, एेसे बदला पूरा लुक


महिलाए खुबसूरत दिखने के लिए कुछ भी कर सकती है। फिर चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी दर्द सहना पड़े है।
एेेसा ही एक मामला सामने आया है वेनेजुएला की मॉडल अलाइरा एवेंडानो का जिन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए 20 सर्जिरया करवाई है।
यही नहीं 18 साल की उम्र में ही इस लड़की ने ब्रेस्ट एनलार्जमेंट भी करवाया। वेनेजुएला की मॉडल अलाइरा एवेंडानो अपनी अनोखी बॉडी की वजह से लोगों के बीच स्टार बन गई हैं। बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए अलाइरा ने 20 से ज्यादा सर्जरी करवाई हैं।
20 इंच की पतली कमर पाने के लिए लगातार 7 सालों से कमर पर कसे हुए कपड़े पहन रही हैं।
यही नहीं अपने ब्रेस्ट को बड़ा करने के लिए अलाइरा ने अब तक 4 ब्रेस्ट सर्जरी करवाई हैं साथ ही 2 नोज, बट इंप्लांट और तो और अपने सारे दांत भी नए लगवाए हैं।
अलाइरा के मुताबिक सिर्फ सुंदर महिलाएं ही ये सर्जरी करवाती हैं।18 साल की उम्र में ब्रेस्ट एनलार्जमेंट करवाने के बाद इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लोग उनके फॉलोअर्स बने हैं।