Thursday , December 12 2024 9:11 AM
Home / Entertainment / Hollywood / BAYWATCH DAY1: प्रियंका ने शेयर की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर

BAYWATCH DAY1: प्रियंका ने शेयर की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर

HB_4अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवे बिखेर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर शेयर की है।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है-‘Everything u need on a beach.. And day 1 on set! Amazing! Everyone is so great! Yay team’

बता दें कि फिल्म बेवॉच 19 मई, 2017 को रिलीज होगी। फिल्म बेवॉच 1990 के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक का संस्करण है। प्रियंका इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार हैं। हॉरिबल बॉसेस से चर्चित फिल्म निर्देशक सेठ गॉर्डन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसके संवाद डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखे हैं। यह फिल्म वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा भारत में रिलीज की जाएगी।